महामारी की वजह से 2020 में सऊदी अरामको का मुनाफा भारी गिरावट के साथ 49 अरब डॉलर पर
By भाषा | Updated: March 21, 2021 12:43 IST2021-03-21T12:43:45+5:302021-03-21T12:43:45+5:30

महामारी की वजह से 2020 में सऊदी अरामको का मुनाफा भारी गिरावट के साथ 49 अरब डॉलर पर
दुबई, 21 मार्च (एपी) सऊदी अरब की सरकार समर्थित पेट्रोलियम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अरामको का मुनाफा 2020 में भारी गिरावट के साथ 49 अरब डॉलर रह गया। कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर ऊर्जा बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे कंपनी के मुनाफे में भी जबर्दस्त गिरावट आई है।
सऊदी अरेबियन ऑयल कंपनी ने रविवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। महामारी की वजह से दुनियाभर में आवाजाही पर अंकुश लगा था, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों के दाम अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गए थे।
हालांकि, हाल के सप्ताहों में आवाजाही पर अंकुशों में ढील, कारोबार खुलने और कोविड-19 टीकाकरण अभियान की वजह से कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।