सैमसंग के वारिस ली सजा के खिलाफ नहीं करेंगे अपील

By भाषा | Updated: January 25, 2021 17:39 IST2021-01-25T17:39:00+5:302021-01-25T17:39:00+5:30

Samsung's heir Lee will not appeal against the punishment | सैमसंग के वारिस ली सजा के खिलाफ नहीं करेंगे अपील

सैमसंग के वारिस ली सजा के खिलाफ नहीं करेंगे अपील

सियोल, 25 जनवरी (एपी) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी जे वाय ली और अभियोजकों ने उस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है, जिसमें उन्हें दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने का दोषी ठहराया गया था और ढाई साल की सजा सुनाई गई थी।

वकीलों और न्यायालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, ली की मुश्किल अभी खत्म नहीं हुई है। उन पर 2015 में सैमसंग की दो सहयोगी कंपनियों के विलय के मामले में शेयर कीमतों में हेरफेर करने, भरोसे को तोड़ने और ऑडिट नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

इस सौदे ने सैमसंग के कॉरपोरेट साम्राज्य पर ली के नियंत्रण को मजबूत करने में मदद की।

ली को सियोल उच्च न्यायालय ने ली को तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय और उनकी एक करीबी को घूस देने का दोषी पाया था। यह घूस सैमसंग की दो सहायक कंपनियों के विलय के लिए सरकारी मदद हासिल करने के लिए दी गई।

ली के वकीलों ने उन्हें सत्ता का सताया हुआ व्यक्ति बताया और कहा कि 2015 का सौदा एक सामान्य व्यावसायिक कम की तरह था। ली के वकील ने अदालत के फैसले पर खेद जताते हुए कहा था, ‘‘मामले का सार यह है कि एक पूर्व राष्ट्रपति ने एक निजी कंपनी की स्वतंत्रता और संपत्ति के अधिकारों का हनन करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया।’’

ली इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर चिप और स्मार्टफोन विनिर्माता सैमसंग के उपाध्यक्ष हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samsung's heir Lee will not appeal against the punishment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे