सैमसंग दूरसंचार पीएलआई योजना में शामिल नहीं, एरिक्सन ने जाबिल के जरिये किया आवेदन

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:58 IST2021-07-06T22:58:29+5:302021-07-06T22:58:29+5:30

Samsung Telecom not included in PLI scheme, Ericsson applied through Jabil | सैमसंग दूरसंचार पीएलआई योजना में शामिल नहीं, एरिक्सन ने जाबिल के जरिये किया आवेदन

सैमसंग दूरसंचार पीएलआई योजना में शामिल नहीं, एरिक्सन ने जाबिल के जरिये किया आवेदन

नयी दिल्ली, छह जुलाई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी सैमसंग ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माण को लेकर उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के लिये आवेदन नहीं किया है। वहीं स्वीडन की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता एरिक्सन ने अपने वेंडर जाबिल सर्किट के जरिये आवेदन किया है।

ऐसा समझा जाता है कि सरकार को योजना के तहत 37 आवेदन मिले हैं। इसमें फॉक्सकान और उसकी अनुषंगी राइजिंग स्टार, फ्लेक्स, सानमीना एससीआई और नोकिया के अलावा घरेलू कंपनियों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एचएफसीएल और कोरल टेलीकॉम भी शामिल हैं।

एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘सैमसंग ने योजना के लिये आवेदन नहीं किया है।’’

इस बारे में सैमसंग को ई-मेल भेजकर टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

सैमसंग दूरसंचार उपकरण की आपूर्ति रिलायंस जियो को करती है।

स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने कहा है कि वह अपने वेंडर जाबिल सर्किट के जरिये पीएलआई योजना में शामिल हो रही है।

एरिक्स इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल के अनुसार हम अपने साझेदार जाबिल के माध्यम से दूरसंचार क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना में शामिल हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samsung Telecom not included in PLI scheme, Ericsson applied through Jabil

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे