सैमको को फ्लेक्सी फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:23 IST2021-12-12T18:23:25+5:302021-12-12T18:23:25+5:30

SAMCO hopes to raise Rs 5,000 cr from flexi fund | सैमको को फ्लेक्सी फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

सैमको को फ्लेक्सी फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

कोलकाता, 12 दिसंबर म्युचुअल फंड बाजार की नई कंपनी सैमको को अगले महीने उतारे जाने वाले अपने फ्लेक्सी-कैप फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

सैमको एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश कुमार मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि निवेशकों एवं वितरकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इस कंपनी के फ्लेक्सी-कैप फंड को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

मेहता ने कहा कि यह फंड 17 जनवरी को बाजार में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फंड के तहत 16 घरेलू कंपनियों और नौ विदेशी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि कंपनी के परीक्षण में एनएसई 500 में शामिल 40 कंपनियों के ही शेयर खरे साबित हुए हैं।

मेहता के मुताबिक, पिछले 20 वर्षों में म्युचुअल फंड उद्योग में अत्यधिक पूंजी लगी है और अल्पकाल में लगने वाले झटकों के बावजूद इसकी वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल होने के बावजूद जुझारू बना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAMCO hopes to raise Rs 5,000 cr from flexi fund

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे