सलिल कुमार को मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:02 IST2021-09-11T15:02:15+5:302021-09-11T15:02:15+5:30

Salil Kumar given additional charge of Chairman and Managing Director of MECON | सलिल कुमार को मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

सलिल कुमार को मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

नयी दिल्ली, 11 सितंबर सलिल कुमार को सार्वजनिक क्षेत्र की परामर्शक कंपनी मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का तीन माह के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

यह कदम मेकॉन के कार्यवाहक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट को राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने के बाद उठाया गया है।

इस्पात मंत्रालय के 10 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी से निदेशक (परियोजना) सलिल कुमार को शुरुआत में तीन माह की अवधि के लिए मेकॉन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’

इससे पहले दो सितंबर को जारी आदेश में मंत्रालय ने कहा था कि अतुल भट्ट को विशाखापत्तनम स्थित आरआईएनएल का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। भट्ट ने अभी आरआईएलएन के प्रमुख का पद नहीं संभाला है।

आदेश में कहा गया है कि भट्ट के मेकॉन के प्रमुख के पद से ‘रिलीव ’होने की तिथि से कुमार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी नियुक्ति शुरुआत में तीन माह के लिए होगी। वह इस पद पर नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salil Kumar given additional charge of Chairman and Managing Director of MECON

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे