2020 में भारत में वेतन वृद्धि में औसतन 9.2% बढ़ने की संभावना: रिपोर्ट

By स्वाति सिंह | Updated: December 2, 2019 14:47 IST2019-12-02T14:47:33+5:302019-12-02T14:47:33+5:30

कॉर्न फेरी ग्लोबल सैलरी के पूर्वानुमान के अनुसार, भारत में 2020 के लिए वेतन वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहेगी जो कि पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है। जबकि मुद्रास्फीति को समायोजित करने के बाद वास्तविक सैलरी 2020 में 5 प्रतिशत पर स्थिर रह सकता है।

Salaries in India to be rise by 9.2% in 2020, highest in Asia says Report | 2020 में भारत में वेतन वृद्धि में औसतन 9.2% बढ़ने की संभावना: रिपोर्ट

कोर्न फेरी इंडिया के अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा 'भारत ने वास्तविक तौर पर हिट होने के बावजूद वास्तविक वृद्धि दर्ज की है

Highlightsदेश में कर्मचारियों को 2020 में  में 9.2 प्रतिशत वेतन वृद्धि देखने की उम्मीद है। एशिया में मुद्रास्फीति स्थिति सबसे खराब हो सकती है

अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद देश में कर्मचारियों को 2020 में  में 9.2 प्रतिशत वेतन वृद्धि देखने की उम्मीद है। यह एशिया में सबसे अधिक होगी। लेकिन महंगाई की वजह से वास्तविक वेतन वृद्धि मात्र पांच प्रतिशत ही रहने का अनुमान है।

‘कॉर्न फेरी ग्लोबल सैलरी फोरकास्ट’ की सोमवार को जारी रपट में यह बात सामने आयी है। रपट में कहा गया है कि 2020 में भारत में औसतन वेतन वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है जो पिछले साल की 10 प्रतिशत से कम है।

वहीं मुद्रास्फीति का संयोजन करने के बाद 2020 में वास्तविक वेतन वृद्धि मात्र पांच प्रतिशत होने का अनुमान है। रपट में कहा गया है कि देश का वेतन वृद्धि अनुमान एशिया में सबसे अधिक है। कॉर्न फैरी इंडिया के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा, ‘‘ दुनिया भर में लोगों की वेतन वृद्धि प्रभावित हो रही है, इसके बावजूद भारत में इसकी वृद्धि दर काफी मजबूत है।

मौजूदा आर्थिक हालात और सरकार के प्रगतिशील सुधारों के साथ देशभर में सभी क्षेत्रों में सावधान लेकिन आशा की भावना है और इस वजह से वेतन में ऊंची वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।’’ रपट में कहा गया है कि 2020 में वैश्विक औसत वेतन वृद्धि 4.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

वैश्विक मुद्रास्फीति दर 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जिसके चलते वास्तविक वैश्विक औसत वेतन वृद्धि 2.1 प्रतिशत रह सकती है। एशिया में औसत वेतन वृद्धि 5.3 प्रतिशत, मुद्रास्फीति 2.2 प्रतिशत और वास्तविक औसत वेतन वृद्धि 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Web Title: Salaries in India to be rise by 9.2% in 2020, highest in Asia says Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :salaryसैलरी