सेल की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 13.41 लाख टन

By भाषा | Updated: November 4, 2020 20:58 IST2020-11-04T20:58:44+5:302020-11-04T20:58:44+5:30

SAIL sales up 21 percent in October to 13.41 lakh tonnes | सेल की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 13.41 लाख टन

सेल की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 13.41 लाख टन

नयी दिल्ली, चार नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की कुल बिक्री अक्टूबर 2020 में 21 प्रतिशत बढ़कर 13.41 लाख टन रही। पिछले साल के इसी महीने में यह 11.13 लाख टन थी।

कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह किसी भी अक्टूबर माह में उसकी सर्वाधिक बिक्री है।

इस दौरान कंपनी का कच्चा इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात दोनों का उत्पादन सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ा। ये क्रमश: 14.46 लाख टन और 13.47 लाख टन रहा।

इस बारे में सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “कंपनी जून महीने से ही लगातार बेहतर बिक्री कर रही है। कंपनी अपनी वृद्धि की इस गति को जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने उत्पादन को कोविड-19 से पूर्व के स्तर से भी अधिक स्तर पर लगातार बढ़ाने में जुटी हुई है।

सेल, इस्पात मंत्रालय के तहत आती है। यह देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक है।

Web Title: SAIL sales up 21 percent in October to 13.41 lakh tonnes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे