पीएलआई योजना के तहत विशेष इस्पात के लिए विभिन्न श्रेणियों की समीक्षा कर रही है सेल : चेयरमैन

By भाषा | Updated: November 3, 2021 16:08 IST2021-11-03T16:08:45+5:302021-11-03T16:08:45+5:30

SAIL is reviewing various categories for special steel under PLI scheme: Chairman | पीएलआई योजना के तहत विशेष इस्पात के लिए विभिन्न श्रेणियों की समीक्षा कर रही है सेल : चेयरमैन

पीएलआई योजना के तहत विशेष इस्पात के लिए विभिन्न श्रेणियों की समीक्षा कर रही है सेल : चेयरमैन

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशेष इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए निवेश करने की उम्मीद है। कंपनी "इस योजना के तहत श्रेणियों की समीक्षा कर रही है।"

सेल की चेयरमैन सोमा मंडल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी योजना के दिशा-निर्देशों का आकलन कर रही है और इसे ध्यान में रखते हुए निवेश के संबंध में किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

उन्होंने पीएलआई योजना के तहत सेल की निवेश योजनाओं पर एक ई-मेल के जवाब में यह जानकारी दी

सोमा ने कहा, "सेल वर्तमान में पीएलआई योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों की समीक्षा कर रही है। इनकी व्यवहार्यता के लिए समीक्षा की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कौन सी श्रेणियां हैं, जो सेल की वर्तमान क्षमताओं के साथ तालमेल बैठा सकती हैं ... आकलन की प्रक्रिया विस्तृत दिशा-निर्देशों के आधार पर चल रही है, विशिष्ट निवेश योजनाओं को मूर्त रूप देने में कुछ समय लगेगा।"

मंडल ने कहा कि इस योजना के तहत उत्पाद श्रेणी की पहचान के बाद जरूरी होने पर सेल का लौह और इस्पात के लिए शोध एवं विकास केंद्र और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र कंपनी के इस्पात संयंत्रों के साथ काम करेंगे, जिससे जरूरी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर उत्पादों का विकास किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 जुलाई को देश में विशेष या मूल्यवर्धित इस्पात का उत्पादन बढ़ाने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAIL is reviewing various categories for special steel under PLI scheme: Chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे