अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर स्थिर

By भाषा | Updated: February 3, 2021 16:56 IST2021-02-03T16:56:52+5:302021-02-03T16:56:52+5:30

Rupee's exchange rate stable against US dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर स्थिर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर स्थिर

मुंबई, तीन फरवरी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को स्थिर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख के बीच रुपये की विनिमय दर एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.95 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.96 पर खुला और एक समय कारोबार के दौरान ऊंचे में 72.92 और नीचे में 72.98 तक चला गया था।

अंत में यह कल के बंद स्तर से केवल एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ 72.95 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कल 72.96 पर बंद हुआ था।

उधर, घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 50,255.75 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 142.10 अंक यानी 0.97 प्रतिशत छलकर 14,789.95 अंक पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee's exchange rate stable against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे