रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 75.77 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:34 IST2021-12-13T17:34:16+5:302021-12-13T17:34:16+5:30

रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 75.77 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 13 दिसंबर घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे के मामूली सुधार के साथ 75.77 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.64 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.63 रुपये और नीचे में 75.77 रुपये तक जाने के बाद अंत में महज एक पैसे की तेजी दर्शाता 75.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 75.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये में तेजी के रुख पर अंकुश लग गया।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत की मजबूती दर्शाता 96.40 पर पहुंच गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.38 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.25 अंक की गिरावट के साथ 58,283.42 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,092.40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।