रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 74.45 प्रति डॉलर पर
By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:05 IST2021-11-12T19:05:24+5:302021-11-12T19:05:24+5:30

रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 74.45 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 12 नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत होने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 74.45 पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.36 के स्तर पर खुला और फिर कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 74.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 74.52 रुपये प्रति डॉलर था। कारोबार के दौरान रुपये में 74.36 से लेकर 74.54 रुपये के दायरे में घटबढ़ हुई।
साप्ताहिक आधार पर रुपया अपरिवर्तित रहा।
कोटक सिक्योरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स विभाग के उपाध्यक्ष, अनिंद्य बनर्जी के अनुसार, प्रमुख बाजार उत्प्रेरक की कमी के कारण कीमतें दिशाहीन हैं।
एक तरफ अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राएं मजबूत हो रही हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 767 अंक की तेजी के साथ 60,686.69 अंक पर बंद हुआ।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 95.18 हो गया।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.10 प्रतिशत घटकर 81.96 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।