डालर के खिलाफ रुपया पैंतरा बदल कर 27 पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: July 20, 2021 17:21 IST2021-07-20T17:21:23+5:302021-07-20T17:21:23+5:30

Rupee strengthens by 27 paise against dollar | डालर के खिलाफ रुपया पैंतरा बदल कर 27 पैसे मजबूत

डालर के खिलाफ रुपया पैंतरा बदल कर 27 पैसे मजबूत

मुंबई, 20 जुलाई प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर में नरमी के बीच मंगलवार को उसके मुकबाले भारतीय रुपया आरंभिक हानि से उबर कर 27 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डालर 74.61 (अस्थायी) पर बंद हुआ। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बने रहने के बावजूद रूपया मजबूत हुआ।

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया-डॉलर दर में भारी घट बढ़ देखने को मिली। स्थानीय मुद्रा 74.93 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान डालर 74.95 से 74.55 के दायरे में रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 27 पैसे की मजबूती के साथ 74.61 पर बंद हुई।

सोमवार को बाजार 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 92.84 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.89 अंक की गिरावट के साथ 52,198.51 अंक पर बंद हुआ।सोमवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी।

वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.22 प्रतिशत बढ़कर 68.77 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 2,198.71 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthens by 27 paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे