डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 72.53 पर बंद
By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:03 IST2021-03-18T18:03:31+5:302021-03-18T18:03:31+5:30

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 72.53 पर बंद
मुंबई, 18 मार्च विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच उतार चढाव भरे कारोबार में बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले दो पैसे सुधर कर 72.53 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी कोष के प्रवाह और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव गिरने से रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.48 पर मजबूत खुला लेकिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली की वजह से वह अपनी तेजी को कायम नहीं रख पाया।
सत्र के दौरान रुपया प्रति डालर 72.43-72.60 के बीच रहा।
अंत में रुपये की विनिमय दर दो पैसे सुधर कर 72.53 प्रति डॉलर पर बंद हुई। बुधवार को रुपया 72.55 रुपये पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत बढ़कर 91.65 पर पहुंच गया।
वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 67.76 डालर प्रति बैरल रह गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 585.10 अंकों की गिरावट के साथ 49,216.52 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।