रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, तीन पैसे की बढ़त के साथ 75 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:49 IST2021-12-27T16:49:28+5:302021-12-27T16:49:28+5:30

Rupee recovers from initial fall, rises by three paise to 75 per dollar | रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, तीन पैसे की बढ़त के साथ 75 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, तीन पैसे की बढ़त के साथ 75 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 27 दिसंबर घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच लगातार आठवें कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी कायम रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आरंभिक गिरावट से उबरता हुआ कारोबार के अंत में तीन पैसे की तेजी के साथ 75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.15 रुपये प्रति डॉलर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.95 और नीचे में 75.16 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह तीन पैसे की तेजी के साथ 75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वर्षांत की छुट्टियों के पहले कारोबार अब एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपये की तेजी पर अंकुश लग गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 295.93 अंक की तेजी के साथ 57,420.24 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 96.21 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.13 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 715 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee recovers from initial fall, rises by three paise to 75 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे