मुंबई, एक नवंबर घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मात्र एक पैसे की मामूली तेजी के साथ 74.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी का रुख लिए खुला और कारोबार के दौरान यह 75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। कारोबार के दौरान यह 75.04 से 74.84 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले मात्र एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 94.14 हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।