अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा

By भाषा | Published: November 11, 2020 05:16 PM2020-11-11T17:16:23+5:302020-11-11T17:16:23+5:30

Rupee lost 18 paise against US dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा

मुंबई, 11 नवंबर विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल के महंगा होने के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 18 पैसे गिरकर 74.36 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, कारोबारियों के मुताबिक घरेलू इक्विटी बाजार में सकारात्मक रुख और कमजोर डॉलर ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया, जिसके चलते गिरावट को थामने में मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.24 पर खुला, और फिर दिन के ऊपरी स्तर 74.18 और निचले स्तर 74.50 के बीच झूलते हुए अंत में 74.36 पर बंद हुआ। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।

पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे गिरकर 74.18 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से घरेलू मुद्रा पर दबाव देखने को मिला।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 3.26 प्रतिशत बढ़कर 45.03 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee lost 18 paise against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे