मुंबई, 15 फरवरी घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और वृहद आर्थिक आंकड़ों में सुधार से विदेशी-विनिमय बाजार में रुपये को सोमवार को बल मिला और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 72.68 पर बंद हुआ। यह रुपये का करीब एक साल का उच्चतम स्तर है।
डालर 72.61 रुपये पर खुलने के बाद दिन में 72.57-72.69 के दायर में चलता रहा।
बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.68 रुपये प्रति डालर रही जो रुपये में सात पैसे की बढ़ोतरी दर्शाती है। शुक्रवार को डालर 72.75 पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 90.34 रह गया।
घरेलू वृहद आर्थिक मोर्चे पर सुधार के कुछ संकेत दिखने लगे है। औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जनवरी माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 16 माह के निम्न स्तर 4.06 प्रतिशत पर आ गयी। इसका रुपये की स्थिति पर अनुकूल प्रभाव दिखा।
मिलवुड केल इंटरनेशल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी नीश भट्ट ने कहा कि भारत के आर्थिक परिदृश्य के बारे में रेटिंग एजेंसी मूडीज की सकारात्मक टिप्प्णी से रुपये के प्रति धारणा और मजबूत हुई है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से रिकार्ड पूंजी प्रवाह का भी असर है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 609.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,154.13 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 37.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.23 प्रतिशत बढ़कर 63.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।