रुपया 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:31 IST2021-01-07T20:31:25+5:302021-01-07T20:31:25+5:30

Rupee fell 20 paise to close at 73.31 per dollar. | रुपया 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, सात जनवरी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और अमेरिकी मुद्रा में तेजी लौटने के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से बृहस्पतिवार को रुपया 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ खुली। यह कारोबार के दौरान 73.08 रुपये प्रति डॉलर के उच्चस्तर स्तर तथा 73.31 रुपये प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर तक भी गया।

कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले दिन बुधवार को यह 73.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 89.75 हो गया।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 382.30 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.07 प्रतिशत बढ़कर 54.22 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell 20 paise to close at 73.31 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे