रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 27 पैसे की हानि दर्शाता 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:41 IST2021-06-22T18:41:18+5:302021-06-22T18:41:18+5:30

Rupee depreciates for the second day, showing a loss of 27 paise and closed at Rs 74.37 per dollar | रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 27 पैसे की हानि दर्शाता 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपये में दूसरे दिन भी गिरावट, 27 पैसे की हानि दर्शाता 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 22 जून प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती के बीच अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपये की विनिमय दर में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 74.37 पर बंद हुआ।

बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की दर 74.18 पर कमजोर खुली तथा दिन में गिरावट और बढ़ गयी। अंत में रुपया 74.37 पर बंद। यह पिछले बंद के मुकाबले रुपये में 27 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को प्रति डालर 74.10 पर बंद हुआ था।

दिन में डालर 74.05-74.40 रुपये के बीच घूमा रहा।

दो दिन में डालर के मुकाबले रुपया 51 पैसे हल्का हो चुका है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 92.09 हो गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.72 प्रतिशत घटकर 74.36 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकख् पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयरों की कटान की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates for the second day, showing a loss of 27 paise and closed at Rs 74.37 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे