डॉलर के मुकाबले रुपया 72.60 प्रति डॉलर के दो माह के उच्चस्तर पर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:02 IST2021-05-27T21:02:11+5:302021-05-27T21:02:11+5:30

Rupee at two-month high of 72.60 per dollar against the dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 72.60 प्रति डॉलर के दो माह के उच्चस्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 72.60 प्रति डॉलर के दो माह के उच्चस्तर पर

मुंबई, 27 मई एशियाई मुद्राओं में मजबूती के रुख और घरेलू शेयर बाजार में तेजी की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे ऊपर चढ़कर 72.60 पर बंद हुआ। यह लगभग दो महीने का उच्चतम बंद स्तर है।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय (फोरेक्स) बाजार में रुपया आज 72.75 पर खुला और दिन में यह ऊंचे में 72.53 तथा नीचे में 72.76 तक गया।

कारोबार समाप्ति पर डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 72.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 72.77 पर बंद हुआ था।

बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

इस बीच छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 90.02 रह गया।

वैश्विक कच्चे तेल का मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 0.78 प्रतिशत घटकर 68.33 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 97.70 अंक की बढ़त दर्शाता 51,115.22 अंक पर बंद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee at two-month high of 72.60 per dollar against the dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे