त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिये 1,300 करोड़ रुपये का पैकेज जल्द: सीतारमण

By भाषा | Published: August 27, 2021 08:52 PM2021-08-27T20:52:10+5:302021-08-27T20:52:10+5:30

Rs 1,300 crore package soon for development of Tripura's tribal areas: Sitharaman | त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिये 1,300 करोड़ रुपये का पैकेज जल्द: सीतारमण

त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिये 1,300 करोड़ रुपये का पैकेज जल्द: सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वादा किया कि त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रों के सतत विकास और बुनियादी ढांचा विकास के लिये 1,300 करोड़ रुपये की परियोजना को अगले 10 दिनों के भीतर मंजूरी दे दी जायेगी। यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर मोहनपुर में करीब 11 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि विश्व बैंक के वित्त पोषण के साथ 1,300 करोड़ रुपये की परियोजना जनजातीय क्षेत्रों में चौतरफा विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 21 करोड़ रुपये की दो अन्य परियोजनाओं को शुक्रवार सुबह ही केंद्र ने मंजूरी दी है। दो परियोजनाओं में 14.15 करोड़ रुपये की लागत से राज्य राजमार्ग का चौड़ीकरण और 7.4 करोड़ रुपये की लागत से राजधानी शहर में विभिन्न कार्य शामिल हैं। दो दिन के दौरे पर त्रिपुरा आयीं वित्त मंत्री ने 189 करोड़ रुपये की स्थानीय परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा भी की।समीक्षा बैठक में सीतारमण के अलावा मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, उप-मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, मुख्य सचिव कुमार आलोक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1,300 crore package soon for development of Tripura's tribal areas: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे