आरआईएल ने खेल संयुक्त उद्यम में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
By भाषा | Updated: December 30, 2020 10:45 IST2020-12-30T10:45:06+5:302020-12-30T10:45:06+5:30

आरआईएल ने खेल संयुक्त उद्यम में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम आईएमजी रिलायंस लिमिटेड (आईएमजी-आर) में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने 28 दिसंबर 2020 को आईएमजी-आर के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया। इस तरह आईएमजी-आर पूरी तरह उसके पूर्व स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है।’’
पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा की थी कि वह खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी 52.08 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।