आरएचआई मैग्नेसिटा ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी का नाम बदला

By भाषा | Updated: July 3, 2021 18:19 IST2021-07-03T18:19:10+5:302021-07-03T18:19:10+5:30

RHI Magnesita renames its Indian subsidiary | आरएचआई मैग्नेसिटा ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी का नाम बदला

आरएचआई मैग्नेसिटा ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी का नाम बदला

नयी दिल्ली, तीन जुलाई वियना की कंपनी आरएचआई मैग्नेसिटा ने शनिवार को कहा कि सरकार की मंजूरी के बाद उसने अपनी भारतीय सहायक कंपनी ओरिएंट रेफ्रेक्ट्रीज का नाम बदलकर आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया कर दिया है।

कंपनी की तरफ से यह घोषणा जून में आरएचआई क्लासिल प्राइवेट लिमिटेड और आरएचआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ओरिएंट रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड (ओआरएल) में विलय करने के निर्णय के बाद आई है।

आरएचआई मैग्नेसिटा ने एक बयान में कहा कि कंपनियों के विलय के बाद आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड के नाम से नई निजी लिमिटेड कंपनी 2 जुलाई, 2021 से प्रभाव में आ गई है।

आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सागर ने कहा, ‘‘हमें कल (शुक्रवार) को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) से आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड के समावेश का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम नई कंपनी के नाम के तहत शेयर बाजार में कारोबार करना शुरू कर देंगे। यह हमारी भारत व्यापार समेकन प्रक्रिया की कानूनी और वैधानिक कार्यवाही की सफल परिणति का प्रतीक है।’’

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 5 मई, 2021 को एक आदेश के माध्यम से तीन कंपनियों के समामेलन की योजना को मंजूरी दी थी। जिसके बाद आरएचआई क्लासिल प्राइवेट लिमिटेड और आरएचआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ओरिएंट रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड (ओआरएल) में विलय कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RHI Magnesita renames its Indian subsidiary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे