रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 192 अंक टूटा

By भाषा | Published: April 4, 2019 06:43 PM2019-04-04T18:43:00+5:302019-04-04T19:16:42+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,600 अंक से नीचे 11,598 अंक पर बंद हुआ।

reserve bank of India monetary review sensex fall 192 points | रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 192 अंक टूटा

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 192 अंक टूटा

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक टूट गया। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में 2019-20 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है।

साथ ही मानसून को लेकर अनिश्चितता की वजह से अपनी नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ रखा है। ब्रोकरों ने कहा कि सेवा क्षेत्र के कमजोर आंकड़ों, रुपये में गिरावट तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 192.40 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 38,684.72 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,600 अंक से नीचे 11,598 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने मुख्य नीतिगत दर को 0.25 प्रतिशत घटा दिया है। लगातार दूसरी बार रेपो दर में कटौती की गई है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस में सबसे अधिक 3.17 प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, कोटक बैंक और एलएंडटी के शेयर 2.34 प्रतिशत नीचे आ गए।

वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और सनफार्मा के शेयर 2.49 प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.32 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किए जाने की वजह से निवेशक सतर्क थे।

मानसून को लेकर चिंता से धारणा और प्रभावित हुई।’’ इस बीच, देश की सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में सुस्त पड़ीं। निक्की इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च मे गिरकर 52 पर आ गया जो फरवरी में 52.5 था।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजारों से 1,040.48 करोड़ रुपये की निकासी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 80.83 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.15, जापान का निक्की 0.05 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट 0.94 प्रतिशत चढ़ गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत नीचे आया।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे। बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 69.04 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Web Title: reserve bank of India monetary review sensex fall 192 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे