रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल में 1,332 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे
By भाषा | Updated: July 20, 2021 23:23 IST2021-07-20T23:23:52+5:302021-07-20T23:23:52+5:30

रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल में 1,332 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे
नयी दिल्ली, 20 जुलाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. ने मंगलवार को जस्ट डायल लि. में खुले बाजार सौदे के जरिये 1,332 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे।
शेयर जस्ट डायल के प्रवर्तक वेंकटचलम एस सुब्रमण ने बेचे।
बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के अनुसार रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने 1,020 करोड़ रुपये के औसत मूल्य पर 1.3 करोड़ शेयर खरीदे।
सौदे का कुल मूल्य 1,332.23 करोड़ रुपये है।
जून 2021 की स्थिति के अनुसार वेंकटचलम कंपनी के प्रवत्रक हैं और उनके पास कंपनी में 30.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जस्ट डायल का शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 989.7 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।