रिलायंस ने मध्य प्रदेश में सीबीएम ब्लॉक से उत्पादित गैस के लिये बोलियां आमंत्रित की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:46 IST2021-02-24T19:46:12+5:302021-02-24T19:46:12+5:30

Reliance invited bids for gas produced from CBM block in Madhya Pradesh | रिलायंस ने मध्य प्रदेश में सीबीएम ब्लॉक से उत्पादित गैस के लिये बोलियां आमंत्रित की

रिलायंस ने मध्य प्रदेश में सीबीएम ब्लॉक से उत्पादित गैस के लिये बोलियां आमंत्रित की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने बुधवार को मध्य प्रदेश में सीबीएम (कोल-बेड मिथेन) ब्लॉक से उत्पादित होने वाली गैस के लिए खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की। इसके लिये न्यूनतम मूल्य तेल के मौजूदा भाव के आधार पर करीब 6 डॉलर प्रति यूनिट रखा गया है।

निविदा-सूचना के अनुसार रिलायंस ने सोहागपुर कोल-बेड मिथेन (कोयला भंडार से मिथेन गैस निकालना) ब्लॉक से निकलने वाली दैनिक 8.2 लाख घन मीटर गैस के लिये बोलियां आमंत्रित की है।

कंपनी वहां से इस गैस की आपूर्ति एक अप्रैल, 2021 से करना चाह रही है। इसका उपयोग उद्योगों में ईंधन के साथ साथ वाहनों के लिये सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में पहुंचायी जाने वाली रसोई गैस के रूप में किया जा सकेगा।

इच्छुक खरीदारो कों ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत के आधार पर गैस की बोली लगाने को कहा गया है।

रिलायंस ने नीलामी के लिए गैस की प्रति इकाई न्यूनतम दर ब्रेंट क्रूड की दर के 9.5 प्रतिशत के बराबर रखा है।ब्रेंट क्रूड का मौजूदा भाव 65 डॉलर प्रति बैरल है। इस हिसाब से कोयला खान या कोयले की परतों के बीच से निकाली जाने वाली गैस यानी सीबीएम की दर 6.17 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट बैठेगी।

रिलायंस ने मार्च 2017 में सीबीएम ब्लॉक से वाणिज्यिक रूप से गैस का उत्पादन शुरू किया और 2018 समाप्त होने से पहले 30 लाख घन मीटर प्रतिदिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सीबीएम प्राकृतिक गैस है जो कोयला खदानों के अंदार कोयला भंडार में पाया जाता है। इसमें 90 से 95 प्रतिशत मिथेन होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance invited bids for gas produced from CBM block in Madhya Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे