लाइव न्यूज़ :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने के संबंध में कहा, 'यह समय डिजिटल भुगतान पर शुल्क वसूली के लिए सही नहीं है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 28, 2022 16:49 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान को जनता की भलाई के तौर पर देखती है। इसलिए फिलहाल सरकार इस पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाना चाहती है।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र डिजिटल भुगतान पर शुल्क लगाने के पक्ष में नहीं हैकेंद्र चाहती है कि जनता डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बिना किसी अवरोध के प्रयोग में ला सकेइससे अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण होगा और मुद्रा के पारदर्शी लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल पेमेंट पर किसी भी तरह के संभावित शुल्क लगाने के मसले पर केंद्र सरकार की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र मौजूदा समय को डिजिटल भुगतान पर किसी भी तरह के शुल्क वसूली को सही नहीं मानता है।

वित्त मंत्री ने सीतारमण ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान को जनता की भलाई के तौर पर देखती है। इसलिए सरकार चाहती है कि जनता इसे बिना किसी अवरोध के पूरी स्वतंत्रता के साथ प्रयोग में ला सकें। इससे देश की अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण भी होगा और डिजिटलीकरण से मुद्रा के पारदर्शी आदान-प्रदान का भी बढ़ावा मिलेगा। इसलिए केंद्र सरकार इस समय डिजिटल पेमेंट पर किसी भी तरह के शुल्क लगाने का कोई विचार नहीं कर रही है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा, "इसलिए, सरकार को लगता है कि इस पर चार्ज लेने का अभी सही समय नहीं है। हम अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन, डिजिटलीकरण और प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि यह जनता के बीच और भी लोकप्रिय हो सके। जहां तक आरबीआई की सिफारिश का सवाल है तो वह एक पेपर वर्किंग है और पेपर वर्किंग को अपना काम करने दें।"

मालूम हो कि वित्त मंत्री का यह बयान आरबीआई द्वारा डिजिटल भुगतान प्रणाली में प्रस्तावित शुल्क लगाये जाने के संबंध में जनता से मांगी गई प्रतिक्रिया के सिलसिले में आया है। जिसमें आरबीआई ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये से हुए वित्तिय लेनदेन पर शुल्क लगाने की संभावना के विषय में बात की थी।

हालांकि, आरबीआई द्वारा इस संबंध में जनता से सुझाव मांगे जाने के फौरन बाद भारत सरकार ने घोषणा की थी कि वह यूपीआई पर कोई शुल्क नहीं लगाने जा रही है और न ही उसकी इस तरह की कोई मंशा है। भारत में आरटीजीएस और एनईएफटी भुगतान प्रणाली का स्वामित्व और संचालन रिजर्व बैंक के पास है।

वहीं आईएमपीएस, रुपे और यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के स्वामित्व में संचालित होती हैं, जो बैंकों द्वारा प्रवर्तित एक गैर-लाभकारी संस्था है।

जानकारी के अनुसार साल 2016 के बाद से अब तक इस जुलाई में डिजिटल लेनदेन सबसे अधिक हुआ है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक यूपीआई के जरिये 6.28 अरब बार 10.62 ट्रिलियन रुपये का लेन देन हो चुका है।

टॅग्स :निर्मला सीतारमणUPIडिजिटल इंडियाभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)RBI
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?