कृषि क्षेत्र के सुधार हड़बड़ी में नहीं किए गए: सीतारमण

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:07 IST2020-12-04T23:07:35+5:302020-12-04T23:07:35+5:30

Reforms in agricultural sector not done in haste: Sitharaman | कृषि क्षेत्र के सुधार हड़बड़ी में नहीं किए गए: सीतारमण

कृषि क्षेत्र के सुधार हड़बड़ी में नहीं किए गए: सीतारमण

नयी दिल्ली, चार दिसंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को हड़बड़ी में नहीं लाया गया। इन्हें हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा और काफी विचार विमर्श के बाद लाया गया। इनसे किसानों को फायदा होगा।

गौरतलब है कि किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत का जारी है।

सीतारमण ने कहा कि कृषि मंत्री (नरेंद्र सिंह तोमर) किसानों के साथ खुले मन से बातचीत कर रह हैं। उम्मीद है कि जल्द कोई समाधान निकल आएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम न्यूनतम समर्थन मूल्य को गंभीरता से लेते हैं और यह हमने वर्ष 2014-2020 के बीच दिखाया है।’’

सीतारमण ने कहा कि कानूनों को लाने से पहले कृषि मंत्रालय ने हितधारकों के साथ बातचीत की प्रक्रिया को अपनाया था और ये चर्चाएं काफी लंबे वक्त तक चलीं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दल सभी अलग-अलग समय पर कह चुके हैं कि इन सुधारों का इंतजार लंबे वक्त से था।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ कई संसदीय समितियों ने भी इस बारे में विचार विमर्श किया है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे एक झटके में ले आया गया हो। इन पर मंथन होता रहा है।’’

उन्होंने कहा कि यदि कुछ किसानों के बीच इसे लेकर कोई संदेह है तो वह इस बात से खुश हैं कि कृषि मंत्री उनके साथ खुलेमन से बातचीत कर रहे। हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि कुछ हल अवश्य निकाल लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reforms in agricultural sector not done in haste: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे