नियुक्ति गतिविधियां महामारी से पहले का स्तर तक पहुंची: रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 30, 2021 08:04 PM2021-08-30T20:04:31+5:302021-08-30T20:04:31+5:30

Recruitment activities reach pre-pandemic levels: report | नियुक्ति गतिविधियां महामारी से पहले का स्तर तक पहुंची: रिपोर्ट

नियुक्ति गतिविधियां महामारी से पहले का स्तर तक पहुंची: रिपोर्ट

जॉब साइट इंडीड की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नौकरियों के लिए नियुक्ति गतिविधियों ने महामारी से पहले के स्तर को छू लिया है और आगे चलकर खपत बढ़ने से नौकरी के अवसर बढ़ाने में और मदद मिलेगी। इंडीड के आंकड़ों के अनुसार पिछले कई महीनों में पहली बार, भारत में नियुक्ति की गतिविधि महामारी से पहले के स्तर (फरवरी 2020 के स्तर) पर पहुंची है। जुलाई 2020 और जुलाई 2021 के बीच सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी सॉफ्टवेयर भूमिकाओं के लिए नौकरियों के विज्ञापन में महामारी से प्रेरित डिजिटलीकरण के अपेक्षित परिणाम के रूप में 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। इसके अलावा, आईटी क्षेत्र से जुड़ी दूसरी भूमिकाओं जैसे प्रोजेक्ट हेड, इंजीनियर के लिए नौकरियों के विज्ञापन में भी आठ से 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इंडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने कहा, "अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने और व्यवसायों द्वारा कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों से पार पाने की कोशिशों से भारतीय नौकरी बाजार में सुधार को बढ़ावा मिला है।" उन्होंने कहा कि जहां तकनीकी नौकरियों का महत्व अब भी ज्यादा है, खुदरा और खाद्य क्षेत्र में नौकरियों की नयी मांग से संकेत मिलता है कि खपत अर्थव्यवस्था नौकरी की वृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recruitment activities reach pre-pandemic levels: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shashi Kumar