आरईसी कैंसर देखभाल सेवाओं के लिये 4.33 करोड़ रुपये टाटा मेमोरियन सेंटर को देगी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:55 IST2021-03-17T21:55:38+5:302021-03-17T21:55:38+5:30

REC to give Rs 4.33 crore to Tata Memorial Center for cancer care services | आरईसी कैंसर देखभाल सेवाओं के लिये 4.33 करोड़ रुपये टाटा मेमोरियन सेंटर को देगी

आरईसी कैंसर देखभाल सेवाओं के लिये 4.33 करोड़ रुपये टाटा मेमोरियन सेंटर को देगी

नयी दिल्ली, 17 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. ने बुधवार को कहा कि वह बिहार के 14 जिलों में कैंसर जांच और बुनियादी कैंसर देखभाल सेवाओं के लिये टाटा मेमोरियल सेंटर को 4.33 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

इस संदर्भ में आरईसी लि. और टाटा मेमोरियल सेंटर के बीच नौ मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

आरईसी लि. ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने अपनी सीएसआर (कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी) इकाई के जरिए 4.33 करोड़ रुपये की सहायता टाटा मेमोरियल सेंटर को उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी है। यह सहायता बिहार के 14 जिलों में कैंसर जांच और बुनियादी कैंसर देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिये दी जाएगी। यह बीमारियों को फैलने से रोकने के उसके कार्यक्रम का हिस्सा है।

इस पहल के तहत बिहार के 14 जिलों में मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिये शिविर लगाये जाएंगे। इसमें औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। ये शिविर एक साल से अधिक समय के लिये लगाये जाएंगे।

बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली आरईसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: REC to give Rs 4.33 crore to Tata Memorial Center for cancer care services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे