आरबीएल बैंक ने प्रबंध निदेशक, सीईओ के चयन के लिए समिति का गठन किया
By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:17 IST2021-12-30T23:17:04+5:302021-12-30T23:17:04+5:30

आरबीएल बैंक ने प्रबंध निदेशक, सीईओ के चयन के लिए समिति का गठन किया
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर आरबीएल बैंक ने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर एक समिति गठित की है। इसमें निदेशक मंडल के दो सदस्य, वेतन समिति के अध्यक्ष और एक बाह्य विशेषज्ञ शामिल हैं।
बैंक के निदेशक मंडल ने 25 दिसंबर को विश्ववीर आहूजा को छुट्टी पर भेजने के बाद राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदोन्नत किया।
एक दिन पहले, 24 दिसंबर को, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया। निजी क्षेत्र के बैंकों के मामले में इसे एक असामान्य कदम के रूप में देखा गया।
आरबीएल बैंक ने कहा, ‘‘बोर्ड ने आज यानी 30 दिसंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में एमडी और सीईओ पद के लिए खोज समिति का गठन किया है...।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।