रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता केद्रित योजनाएं बांड बाजार को व्यापक बनाएंगी: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:04 IST2021-11-12T19:04:06+5:302021-11-12T19:04:06+5:30

RBI's two consumer centric schemes will broaden the bond market: Experts | रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता केद्रित योजनाएं बांड बाजार को व्यापक बनाएंगी: विशेषज्ञ

रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता केद्रित योजनाएं बांड बाजार को व्यापक बनाएंगी: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, 12 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को शुरू की गई दो नई उपभोक्ता केंद्रित रिजर्व बैंक की योजनाओं से निवेशक आधार को व्यापक बनाकर बांड बाजार को मजबूती मिलेगी। विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना - देश में निवेश के अवसरों को बढ़ाएगी तथा सरल और सुरक्षित तंत्र के साथ पूंजी बाजार तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगी।

इसी तरह एकीकृत लोकपाल योजना के साथ बैंकिंग क्षेत्र में ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ प्रणाली वजूद में आई है।

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणा से निवेशक आधार बढ़ाकर बांड बाजार को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल खुदरा और छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों सहित पूंजी बाजारों तक आसान पहुंच मिलेगी, बल्कि विनियमित संस्थाओं से संबंधित ग्राहकों की शिकायतों का प्रभावी ढंग से समाधान हो सकेगा।

जे सागर एसोसिएट्स (जेएसए) की पार्टनर अंजना पोट्टी ने कहा कि नियामक शिकायत निवारण तंत्र में सुधार के तहत प्रणाली को एकीकृत करने और शिकायतों के लिए आधार को बढ़ाने पर उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

पेनियरबाय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज ने कहा कि लोकपाल योजना से ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI's two consumer centric schemes will broaden the bond market: Experts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे