जालना के मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक से धन निकासी पर आरबीआई की पाबंदी लगी

By भाषा | Published: November 17, 2020 10:38 PM2020-11-17T22:38:55+5:302020-11-17T22:38:55+5:30

RBI's ban on withdrawal of funds from Jalna's Manta Urban Cooperative Bank | जालना के मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक से धन निकासी पर आरबीआई की पाबंदी लगी

जालना के मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक से धन निकासी पर आरबीआई की पाबंदी लगी

मुंबई, 17 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर धन के भुगतान और कर्ज के लेन देन को लेकर छह माह के लिए पाबंदी लगा दी है।

केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे।

इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण तथा कोई निवेश कर सकेगा।

बैंक पर नयी जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI's ban on withdrawal of funds from Jalna's Manta Urban Cooperative Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे