रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार, RBI गवर्नर ने कहा- मजबूत बनी हुई है बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय प्रणाली

By मनाली रस्तोगी | Published: April 6, 2023 10:38 AM2023-04-06T10:38:06+5:302023-04-06T12:03:49+5:30

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए गुरुवार को कहा कि अमेरिका में बैंकों के विफल होने से वित्तीय संकट मुद्दा बना है।

RBI keeps the repo rate unchanged at six point five says Shaktikanta Das | रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार, RBI गवर्नर ने कहा- मजबूत बनी हुई है बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय प्रणाली

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlights6.5 प्रतिशत पर बरकरार है।दास ने कहा कि बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है।चालू वित्त वर्ष 2023-24 में मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहेगी।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को मामूली घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है। फरवरी की मौद्रिक समीक्षा में इसके 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने सतर्क किया है कि अभी महंगाई से 'लड़ाई' समाप्त नहीं हुई है। 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के कच्चे तेल के उत्पादन को घटाने के फैसले से मुद्रास्फीति का परिदृश्य गतिशील बना हुआ है। दास ने कहा कि सामान्य मानसून के बीच यदि कच्चे तेल के दाम औसतन 85 डॉलर प्रति बैरल रहते हैं, तो चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहेगी। 

जून तिमाही में मुद्रास्फीति के 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सितंबर और दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। उसके बाद मार्च, 2024 की तिमाही में इसके घटकर 5.2 प्रतिशत पर आने का अनुमान है। दास ने कहा कि जबतक मुद्रास्फीति संतोषजनक दायरे में नहीं आती है, केंद्रीय बैंक की इसके खिलाफ 'लड़ाई' जारी रहेगी। 

रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया गया है। खुदरा मुद्रास्फीति दो माह से रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। फरवरी में यह 6.44 प्रतिशत पर थी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: RBI keeps the repo rate unchanged at six point five says Shaktikanta Das

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे