RBI Interest Rate Hike: रेपो दर में वृद्धि की घोषणा, शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1060 अंक लुढ़का

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2022 03:13 PM2022-05-04T15:13:38+5:302022-05-04T15:14:31+5:30

RBI Interest Rate Hike: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 1,060.64 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,915.35 अंक पर आ गया।

RBI Interest Rate Hike Repo rate announced stock market crashed Sensex fell 1060 points | RBI Interest Rate Hike: रेपो दर में वृद्धि की घोषणा, शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1060 अंक लुढ़का

RBI Interest Rate Hike: रेपो दर में वृद्धि की घोषणा, शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1060 अंक लुढ़का

Highlights निफ्टी भी 317.75 अंक या 1.86 प्रतिशत फिसलकर 16,751.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया।भी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया।

RBI Interest Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में वृद्धि की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दोपहर के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 1,060.64 अंक लुढ़क गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 1,060.64 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,915.35 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 317.75 अंक या 1.86 प्रतिशत फिसलकर 16,751.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया। मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचयूएल, आरआईएल, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में थे। वहीं पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस और विप्रो के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। 

Web Title: RBI Interest Rate Hike Repo rate announced stock market crashed Sensex fell 1060 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे