आरबीआई ने श्री कन्यका नगरी सहकारी बैंक पर लगाया जुर्माना
By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:45 IST2021-11-17T20:45:39+5:302021-11-17T20:45:39+5:30

आरबीआई ने श्री कन्यका नगरी सहकारी बैंक पर लगाया जुर्माना
मुंबई, 17 नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को श्री कन्यका नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड, चंद्रपुर पर 10.50 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया।
यह जुर्माना अचल संपत्ति क्षेत्र को नए ऋण देने सहित निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च 2018 और 31 मार्च 2019 की वित्तीय स्थिति के आधार पर बैंक की निरीक्षण रिपोर्ट से पता चला है कि उसने रिजर्व बैंक के परिचालन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र को नए ऋण दिए और जरूरी अनुमति के बिना एटीएम भी खोला गया।
इसके अलावा इस सहकारी बैंक ने कई मौकों पर धोखाधड़ी की खबर देने में देरी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।