जल्द ही आने वाला है 350 रुपये का सिक्का, जानें इसकी खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 28, 2018 01:15 PM2018-03-28T13:15:29+5:302018-03-28T13:15:29+5:30

इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा।  जिसमे 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबा इसके अलावा पांच निकल और पांच प्रतिशत जस्ता होगा।  

RBI all set to release Rs 350 coin to mark birth anniversary of Guru Gobind Singh | जल्द ही आने वाला है 350 रुपये का सिक्का, जानें इसकी खासियत

जल्द ही आने वाला है 350 रुपये का सिक्का, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली, 28 मार्च: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती के मौके पर 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी में है।  इस बात की जानकरी वित्त मंत्रालय ने अपने अधिसूचना में दी। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा।  जिसमे 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबा इसके अलावा पांच निकल और पांच प्रतिशत जस्ता होगा।  

इस सिक्के के अभिमुख पर रुपये का चिह्न और अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 लिखा होगा।  वहीं सिक्के के पीछे तरफ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर होगी।  सिक्के के बाई तरफ वर्ष 1666 और दाई तरफ 2016 लिखा होगा। अधिसूचना यह भी बताया गया है कि सिक्के के सामने के हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते भी लिखा होगा। इसके साथ ही इस हिस्से पर रुपये का चिन्ह भी होगा,और बीच में 350 लिखा होगा। 

350 के सिक्के के एक तरफ इंग्लिश में इंडिया तो दूसरी ओर हिंदी में भारत लिखा होगा। इसके अलावा हरमंदिर जी के तस्वीर ऊपर और निचले हिस्से में इंग्लिश और देवनागरी में दोनों ही भाषा में 'श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव' लिखा होगा। 
 

Web Title: RBI all set to release Rs 350 coin to mark birth anniversary of Guru Gobind Singh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे