रुपये की दर प्रति डालर और 16 पैसे जबूत हो 73.35 पर

By भाषा | Updated: May 10, 2021 17:22 IST2021-05-10T17:22:07+5:302021-05-10T17:22:07+5:30

Rate of rupee per dollar and 16 paise forfeited at 73.35 | रुपये की दर प्रति डालर और 16 पैसे जबूत हो 73.35 पर

रुपये की दर प्रति डालर और 16 पैसे जबूत हो 73.35 पर

मुंबई, 10 मई वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहने के बीच अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपये में लगातार तीसरे दिन सोवमवार को सुधार रहा और रुपये की विनिमय दर 16 पैसे मजबूत हो 73.35 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर- रुपया दर 73.34 पर खुली। दिन में डालर 73.50-73.76 के बीच रहा। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.35 रुपये प्रति डॉलर थी। यह रुपये में 16 पैसे की मजूती दर्शाता है।

शुक्रवार को डालर का बंद भाव 73.51 रुपये था।

तीन दिन में रुपये में कुल 56 पैसे की तेजी आई है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 90.15 रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 295.94 अंक की तेजी के साथ 49,502.41 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 1,142.75 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत बढ़कर 68.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rate of rupee per dollar and 16 paise forfeited at 73.35

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे