रतन टाटा ने स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप आईक्योर में निवेश किया
By भाषा | Updated: November 10, 2020 19:53 IST2020-11-10T19:53:48+5:302020-11-10T19:53:48+5:30

रतन टाटा ने स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप आईक्योर में निवेश किया
नयी दिल्ली, 10 नवंबर प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी आईक्योर में निवेश किया है। हालांकि, टाटा द्वारा निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
आईक्योर अपने क्लिनिक, डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के नेटवर्क के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी ने कहा है कि नया निवेश मिलने के बाद वह भारत और वैश्विक स्तर पर अपने परिचालन का तेजी से विस्तार करेगी।
टाटा के निवेश पर आईक्योर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजय सांत्रा ने कहा, ‘‘रतन टाटा ने हमारी कंपनी में निवेश पर विचार किया, इसके लेकर हम काफी खुश हैं। यह हमारे लिए बड़े सम्मान और उत्साहवर्धन की बात है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।