लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Budget 2024-25: भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पास, वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान, जानें मुख्य बातें

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 12:35 IST

Rajasthan Budget 2024-25: आज राजस्थान में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भाजपा सरकार का पहला पूर्ण बजट पास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 67 बॉयोपिंक टॉयलेट सरकार बनाने जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देभजन सराकर का पहला पूर्ण बजट पास इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी हैसाथ ही मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर काम करने के लिए सरकार 13 करोड़ रु खर्च करने जा रही

Rajasthan Budget 2024-25: भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट आज पास हो गया है, जिसे प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश किया। इसके साथ उन्होंने प्रदेशवासियों को राहत देते हुए कई बड़ी घोषणा की हैं, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने 2 लाख 8 हजार घरों में बिजली कनेक्शन की बात कही है। इसके साथ राजस्थान को आधुनिकता की ओर ले जाने के लिए 25 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है। 

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने हाईवे का जाल बिछाने के लिए अब नया तरीका सरकार अपनाने जा रही है। उन्होंने कहा, "2750 किमी के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चरणबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे"।

बायोपिंक टॉयलेटइसके अलावा महिलाओं को सौगात में भजनलाल सरकार ने उनके लिए पिंक टॉयलेट के आधार पर पहले चरण में 17 करोड़ रुपए की लागत से 67 टॉयलेट बनाने की बात कही है। दूसरी तरफ नगरीय निकायों में महिलाओं के लिए बायोपिंक टॉयलेट बनाने की बात कही है।

राजकीय कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगायही नहीं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सोलर ऊर्जा की रोशनी में अब प्रत्येक जिलों के घरों में आदर्श सोलर ग्राम की योजना बनाई है, जिसकी घोषणा उन्होंने बजट के जरिए कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार 2 मेगावाट के डिसेन्ट्रेलाईज सोलर प्लांट लगाएगी। वहीं, प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा।

140 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्थाप्रदेश को 140 बिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से विधानसभा में रखा गया है। इसके जरिए वो सशक्त राजस्थान बनने की बात कहती हुई विधानसभा में नजर आईं। 

विद्यार्थियों को मुफ्त टैब और इंटरनेट की सुविधादिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले 33 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट देने की घोषणा करती हूं।

एक साल में एक लाख और 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी का ऐलानयुवा विकास एवं कल्याण और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में कहा, हमारी सरकार युवाओं के लिए संवेदनशील है। हमने लेखानुदान में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इस कार्यकाल में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति प्रदान की गई है। हमने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प लिया है। इस वर्ष के लक्ष्य को बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। 

खाटू श्याम के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणाकेंद्र सरकार ने अयोध्या और काशी को भव्य बनाया है और देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। इसी तर्ज पर खाटू श्याम को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का ऐलान वित्त मंत्री ने किया। 600 मंदिरों में त्योहारों पर साज-सज्जा की जाएगी। इस पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिरों के सौंदर्यीकरण में सरकार काम करेगी। 

जयपुर में बनेगा 'राजस्थान मंडपम'दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर मेट्रो का विकास किया जाएगा। इसके लिए जेएमआरसी का केंद्र सरकार के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित किया जाएगा।

पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसीपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लाएंगे। राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन करते हुए राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाकर 5000 करोड़ से अधिक के काम करवाने की घोषणा की। बजट पेश करते हुए उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान रोडवेज 500 नई बसों की खरीद करेगा। 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।

6 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगेराजस्थान में 6 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगे। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब 10 हजार रुपए प्रोत्साहन का ऐलान वित्त मंत्री ने किया। नागरिकों का ई-हेल्थ रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा।

टॅग्स :राजस्थानबजटदीया कुमारीभजनलाल शर्मासचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत