लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Budget 2024-25: किसान के लिए खुशखबरी, विदेश में जाकर सीखेंगे गुर, वित्त मंत्री ने भविष्य प्लान पर...

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 16:27 IST

Rajasthan Budget 2024-25: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 100 किसान विदेश में जाकर अत्याधुनिक तकनीक को सीख पाएंगे। वहीं पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी योजना की पांच लिंक पर काम शुरू होगा।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री ने राजस्थान के किसानों के लिए बड़े ऐलान किए वहीं पूर्वी राजस्थान में नहर की योजना को पांच लिंक के जरिए काम करने की बात कहीसाथ ही किसानों के लिए खुश करने वाली बात ये है कि उन्हें इस योजना से दिन में भी बिजली मिलेगी

Rajasthan Budget 2024-25:राजस्थान सरकार की ओर से बजट पेश कर रहीं प्रदेश की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए उनके चुनावी मुद्दों ईआरसीपी योजना को पांच महत्वपूर्ण लिंक में बांटते हुए उनपर काम करवाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को कृषि कार्य के लिए 1 लाख 45 हजार विद्युत कनेक्शन देने का बड़ा ऐलान किया है। 

यही नहीं वित्त मंत्री ने 'कुसुम योजना' के अंतर्गत किसानों को दिन में बिजली देने की बात भी कही, इसके जरिए अब प्रदेश सरकार गांव-गांव पहुंचकर किसानों को राहत देने जा रही है। वहीं, जैविक खेती के लिए प्लानिंग बोर्ड का गठन किया जाने वाला है। इसके अतिरिक्त 100 किसानों को इजराइल व अन्य देशों में भेजकर आधुनिक कृषि से अवगत करवाया जाएगा। 

140 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्थाप्रदेश को 140 बिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से विधानसभा में रखा गया है। इसके जरिए वो सशक्त राजस्थान बनने की बात कहती हुई विधानसभा में नजर आईं। 

विद्यार्थियों को मुफ्त टैब और इंटरनेट की सुविधादिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले 33 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट देने की घोषणा करती हूं।

एक साल में एक लाख और 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी का ऐलानयुवा विकास एवं कल्याण और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में कहा, हमारी सरकार युवाओं के लिए संवेदनशील है। हमने लेखानुदान में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इस कार्यकाल में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति प्रदान की गई है। हमने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प लिया है। इस वर्ष के लक्ष्य को बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। 

खाटू श्याम के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणाकेंद्र सरकार ने अयोध्या और काशी को भव्य बनाया है और देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। इसी तर्ज पर खाटू श्याम को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का ऐलान वित्त मंत्री ने किया। 600 मंदिरों में त्योहारों पर साज-सज्जा की जाएगी। इस पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिरों के सौंदर्यीकरण में सरकार काम करेगी। 

जयपुर में बनेगा 'राजस्थान मंडपम'दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाने की घोषणा की गई। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर मेट्रो का विकास किया जाएगा। इसके लिए जेएमआरसी का केंद्र सरकार के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित किया जाएगा।

टॅग्स :राजस्थानदीया कुमारीभजनलाल शर्मासचिन पायलटअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत