रेलवे ने पिछले साल के माल ढुलाई लक्ष्य को पार किया: रेलवे बोर्ड चेयरमैन

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:44 IST2021-03-12T18:44:47+5:302021-03-12T18:44:47+5:30

Railways surpassed last year's freight target: railway board chairman | रेलवे ने पिछले साल के माल ढुलाई लक्ष्य को पार किया: रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे ने पिछले साल के माल ढुलाई लक्ष्य को पार किया: रेलवे बोर्ड चेयरमैन

नयी दिल्ली, 12 मार्च रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान 12 मार्च तक इससे पिछले वित्त वर्ष के माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये यह रेलवे के लिये बड़ी उपलब्धि है। #

वर्ष 2020 दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण रेलवे परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया था।

उन्होंने कहा कि 2020- 21 में रेलवे ने 12 मार्च तक 114 करोड 56 लाख 80 हजार टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 11 हजार टन था।

शर्मा ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बड़ा प्रोत्साहन है और इससे साबित होता है कि रेलवे किस प्रकार लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये एक अग्रणी निकाय बनी हुई है। हमने 2020- 21 में 114.56 करोड 80 हजार टन माल का लदान किया जबिक इससे पिछले साल यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 10 हजार टन था। यह आंकड़ा कोराना वायरस महामारी के बावजूद हासिल किया गया है जिसकी वजह से अप्रैल से जुलाई के दौरान हम सात करोड़ टन के घाटे में चले गये थे।’’

उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय रेलवे के कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयासों से ही रेलवे को माल ढुलाई बढ़ाने में सफलता मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways surpassed last year's freight target: railway board chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे