अब ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने की चीजें होंगी महंगी, लगेगा 5 फीसदी GST

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 7, 2018 11:47 IST2018-04-07T09:54:34+5:302018-04-07T11:47:33+5:30

भारतीय रेल में अब "खाने में खेल" नहीं चलेगा। भारतीय की ओर से ट्रेन में मिलने वाले खाने पीने की चीजों पर जीएसटी लगने वाला है।

railway catering services to attract 5 percent gst | अब ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने की चीजें होंगी महंगी, लगेगा 5 फीसदी GST

अब ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने की चीजें होंगी महंगी, लगेगा 5 फीसदी GST

भारतीय रेल में अब "खाने में खेल" नहीं चलेगा। भारतीय की ओर से ट्रेन में मिलने वाले खाने पीने की चीजों पर जीएसटी लगने वाला है। खबर के मुताबिक भारतीय रेलवे या आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन पर मिलने वाले खाने और पीने की चीजों पर पांच प्रतिशत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा। 

इस नियम की जानकारी खुद वित्तमंत्रालय की ओर से दी गई है। वित्त मंत्रालय की ओऱ से कहा गया है कि भारतीय रेलवे या आईआरसीटीसी द्वारा गाड़ियों, प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन पर आपूर्ति किए जाने वाले भोजन व पेयों पर पांच प्रतिशत माल व सेवा कर जीएसटी लगेगा। 

इसको लेकर रेलमंत्राल को पत्र भी भेजा जा चुका है। इससे रेल गाड़ियों, प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले सभी सामान  पर लागू जीएसटी दर में समानता आएगी। इससे ये भी साफ हो गया है कि भारतीय रेलवे या इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) या इनके लाइसेंसधारक द्वारा  ट्रेन व प्लेटफार्म में उपलब्ध करवाए जाने वाले खाने के सामान पर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। 

स्टेशन पर खानपान में जहां पांच फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा है, वहीं इसी खाने पर ट्रेन में 18 फीसदी टैक्स लिया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि लोगों का सामान लेना कम होता है कि नहीं।

Web Title: railway catering services to attract 5 percent gst

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे