रेलटेल कार्पोरेशन का बेहतर प्रदर्शन, सूचीबद्धता के पहले दिन 29 प्रतिशत ऊंचा रहा शेयर

By भाषा | Updated: February 26, 2021 18:14 IST2021-02-26T18:14:06+5:302021-02-26T18:14:06+5:30

RailTel Corporation outperforms, shares up 29 percent on first day of listing | रेलटेल कार्पोरेशन का बेहतर प्रदर्शन, सूचीबद्धता के पहले दिन 29 प्रतिशत ऊंचा रहा शेयर

रेलटेल कार्पोरेशन का बेहतर प्रदर्शन, सूचीबद्धता के पहले दिन 29 प्रतिशत ऊंचा रहा शेयर

नयी दिल्ली, 26 फरवरी दूरसंचार व्यवसाय के लिये ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने वाले रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन इश्यू मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत के जोरदार प्रीमियम के साथ बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। इसका इश्यू मूल्य 94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। सूचीबद्धता के साथ ही यह 109 रुपये पर बोला गया और उसके बाद और ऊपर चढता हुआ कारोबार की समाप्ति पर 120.6 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार 94 रुपये के इश्यू मूल्य के मुकाबले पहले दिन यह 28.29 प्रतिशत ऊंचा रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 127.85 रुपये तक चढ़ गया था।

वहीं बीएसई में कंपनी का शेयर 104.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 125.50 रुपये प्रति शेयर की ऊंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 121.40 रुपये रहा। इश्यू मूल्य के मुकाबले पहले दिन यह 29.15 प्रतिशत ऊंचा रहा।

दूरसंचार क्षेत्र की इस कंपनी का शुरुआती सार्वजनिक निर्गम 42 गुणा से अधिक अभिदान पाने में सफल रहा था। एनएसई में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक छह करोड़ 11 लाख 95 हजार शेयरों के इसके निर्गम को 259 करोड़ 42 लाख 43 हजार से अधिक शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इसके लिये 93 से 94 रुपये प्रति शेयर का मूलय दायरा रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RailTel Corporation outperforms, shares up 29 percent on first day of listing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे