पंजाब एंड सिंघ बैंक ने सितंबर तिमाही में 218 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:55 IST2021-11-01T17:55:58+5:302021-11-01T17:55:58+5:30

पंजाब एंड सिंघ बैंक ने सितंबर तिमाही में 218 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
नयी दिल्ली, एक नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 218.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 401.27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 1,945.12 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,974.78 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 14.54 प्रतिशत या 9,822.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। एक साल पहले समान तिमाही में यह 14.06 प्रतिशत या 8,673.16 करोड़ रुपये रही थीं। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 13.33 प्रतिशत था।
हालांकि, सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 3.81 प्रतिशत या 2,287.77 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.87 प्रतिशत या 3,306.52 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।