जल्दी कीजिए, 8 अगस्त आखिरी मौका?, केवाईसी जल्द कराएं ग्राहक, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने उठाया कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2025 21:10 IST2025-07-23T21:09:07+5:302025-07-23T21:10:32+5:30

Punjab National Bank: पीएनबी ने बयान में कहा कि यह केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खातों का केवाईसी अद्यतन 30 जून, 2025 तक होना है।

Punjab National Bank Opportunity till 8th August Customers get their KYC done soon PNB took step following guidelines Reserve Bank of India | जल्दी कीजिए, 8 अगस्त आखिरी मौका?, केवाईसी जल्द कराएं ग्राहक, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने उठाया कदम

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध न हो) या कोई अन्य केवाईसी जानकारी शाखा में उपलब्ध कराएं।आठ अगस्त, 2025 तक अपनी शाखा को पंजीकृत ईमेल/डाक के माध्यम से भी किया जा सकता है।

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से खातों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आठ अगस्त तक ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) जानकारी अद्यतन करने को कहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने यह कदम उठाया है। निर्धारित समय के भीतर केवाईसी विवरण अद्यतन नहीं करने पर खाते पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। पीएनबी ने बयान में कहा कि यह केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खातों का केवाईसी अद्यतन 30 जून, 2025 तक होना है।

बयान के अनुसार, ‘‘केवाईसी अनुपालन प्रक्रिया के तहत, पीएनबी ग्राहकों से अनुरोध है कि वे अद्यतन पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, हाल की तस्वीर, पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध न हो) या कोई अन्य केवाईसी जानकारी शाखा में उपलब्ध कराएं।’’ केवाईसी अद्यतन पीएनबी ओएनई/इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं (आईबीएस) के माध्यम से या आठ अगस्त, 2025 तक अपनी शाखा को पंजीकृत ईमेल/डाक के माध्यम से भी किया जा सकता है।

Web Title: Punjab National Bank Opportunity till 8th August Customers get their KYC done soon PNB took step following guidelines Reserve Bank of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे