नयी दिल्ली, 21 नवंबर सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने तरजीही आधार पर शेयर जारी कर 5,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने कहा कि सरकार 2020-21 के दौरान शेयरों के तरजीही आवंटन के बदले 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने वाली है। निदेशक मंडल की यह मंजूरी इसी उद्देश्य से है।
बैंक ने कहा कि इस राशि से उसे नियामकीय आवश्कताओं तथा वृद्धि के लिये जरूरी पूंजी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।