नयी दिल्ली, 25 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएंडएसबी) ने आईएलएंडएफएस के एनपीए खाते को ‘धोखाधड़ी वाला खाता’ घोषित कर दिया है। बैंक ने इसकी सूचना रिजर्व बैंक को भेज दी है। इस खाते पर बकाया राशि 399 करोड़ रुपये है।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (आईएलएंडएफएस) के एनपीए खाते को ‘धोखाधड़ी’ घोषित कर दिया गया है। इस खाते पर बकाया राशि 399.31 करोड़ रुपये है।
बैंक ने कहा कि उसने नियामकीय जरूरत के हिसाब से बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।