बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त महीने में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: September 30, 2021 18:10 IST2021-09-30T18:10:43+5:302021-09-30T18:10:43+5:30

Production of basic industries increased by 11.6 percent in August | बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त महीने में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त महीने में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कोयला, कच्चा तेल और इस्पात समेत आठ बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन में अगस्त महीने में सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी।

आठ बुनियादी उद्योगों... कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली... का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत भारांश है।

पिछले साल अगस्त महीने में बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन 6.9 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

यह तीसरा महीना है जब बुनियादी क्षेत्र उद्योगों में वृद्धि दर्ज की गयी है।

आंकड़े के अनुसार कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन अगस्त 2021 में सालाना आधार पर बढ़ा है।

दूसरी तरफ कच्चा तेल और उवर्रक उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Production of basic industries increased by 11.6 percent in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे