ऑडी के सभी मॉडल की कीमत जनवरी से दो प्रतिशत तक बढ़ेगी

By भाषा | Updated: November 10, 2020 19:27 IST2020-11-10T19:27:24+5:302020-11-10T19:27:24+5:30

Price of all Audi models will increase by two percent from January | ऑडी के सभी मॉडल की कीमत जनवरी से दो प्रतिशत तक बढ़ेगी

ऑडी के सभी मॉडल की कीमत जनवरी से दो प्रतिशत तक बढ़ेगी

मुंबई, 10 नवंबर लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने अगले साल एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की।

ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और लागत बढ़ने के चलते कीमतों में संशोधन किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ एक जनवरी 2021 से ऑडी इंडिया के सभी मॉडल की शोरूम कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।’’

कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन मुद्रा की विनिमय दर में उतार चढ़ाव एवं बढ़ती लागत ने हमारे लागत ढांचे पर दबाव बढ़ाया है। इसलिए हमें कीमतें बढ़ाने पर विवश होना पड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई स्तर पर इस बढ़ती लागत को संभालने की कोशिश की लेकिन मौजूदा हालात ने हमें कीमतें बढ़ाने के लिए विवश किया है।

ऑडी इंडिया ने इस साल घरेलू बाजार में क्यू8, ए8 एल, आरएस 7 स्पोर्टबैंक, आरएस क्यू8, क्यू8 सेलेब्रेशन और क्यू2 पेश किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price of all Audi models will increase by two percent from January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे